फोटो=दीपक
मनियारी के बाघी गोपीनाथ की रहने वाली थी फूल कुमारी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर गोबरसही पेट्रोल पंप के पास दोपहर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया. हादसे में मां फूल कुमारी देवी (40) गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. ट्रक का चक्का चढ़ने से उनके दोनों पैर कट कर अलग हो गये थे.जख्मी हालत में बेटा राहगीरों से मदद मांगा, पर किसी ने मदद नहीं की. इसके बाद पास का ही एक दुकानदार दौड़कर सदर थाने पहुंचा. उसने पूरी बात बतायी. पुलिस टीम पहुंची और फूल को एसकेएमसीएच भेजा. लेकिन कुछ ही देर बाद फूल की सांसें थम गयीं.
इलाज कराने आयी थीं शहर
मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही पंचायत के बाघी गोपीनाथ निवासी फूल कुमारी देवी बेटे सतीश के साथ घुटने में दर्द का इलाज कराने के लिए शहर पहुंची थीं. उनका भतीजा संजय महतो भी अपनी मां के साथ इलाज कराने आया था. दोपहर बाद सभी इलाज कराने के बाद बाइक से घर जाने लगे. इस दौरान गोबरसही पेट्रोल पंप के पास भगवानपुर से आ रही ट्रक ने सतीश की बाइक में ठोकर मार दी. इसमें सतीश बायीं तरफ गिर गया वहीं फूल कुमारी दाहिने तरफ गिर गयीं. उनके दोनों पांवों पर ट्रक का चक्का चढ़ गया. उनके दोनों पैर कट कर अलग हो गये. सतीश भी जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है