मां-बेटे को ट्रक ने रौंदा, महिला की अस्पताल में थमी सांसें

मां-बेटे को ट्रक ने रौंदा, महिला की अस्पताल में थमी सांसें

By CHANDAN | May 20, 2025 8:20 PM
an image

फोटो=दीपक

मनियारी के बाघी गोपीनाथ की रहने वाली थी फूल कुमारी

संवाददाता, मुजफ्फरपुर गोबरसही पेट्रोल पंप के पास दोपहर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया. हादसे में मां फूल कुमारी देवी (40) गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. ट्रक का चक्का चढ़ने से उनके दोनों पैर कट कर अलग हो गये थे.जख्मी हालत में बेटा राहगीरों से मदद मांगा, पर किसी ने मदद नहीं की. इसके बाद पास का ही एक दुकानदार दौड़कर सदर थाने पहुंचा. उसने पूरी बात बतायी. पुलिस टीम पहुंची और फूल को एसकेएमसीएच भेजा. लेकिन कुछ ही देर बाद फूल की सांसें थम गयीं.

इलाज कराने आयी थीं शहर

मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही पंचायत के बाघी गोपीनाथ निवासी फूल कुमारी देवी बेटे सतीश के साथ घुटने में दर्द का इलाज कराने के लिए शहर पहुंची थीं. उनका भतीजा संजय महतो भी अपनी मां के साथ इलाज कराने आया था. दोपहर बाद सभी इलाज कराने के बाद बाइक से घर जाने लगे. इस दौरान गोबरसही पेट्रोल पंप के पास भगवानपुर से आ रही ट्रक ने सतीश की बाइक में ठोकर मार दी. इसमें सतीश बायीं तरफ गिर गया वहीं फूल कुमारी दाहिने तरफ गिर गयीं. उनके दोनों पांवों पर ट्रक का चक्का चढ़ गया. उनके दोनों पैर कट कर अलग हो गये. सतीश भी जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version