Muzaffarpur News: प्रेमी से बदला लेने के लिए मां ने खुद कर दिया बेटे का अपहरण, पुलिस जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक मां ने प्रेमी से बदला लेने के लिए अपने ही बेटे के अपहरण की झूठी साजिश रच दी. पुलिस ने गहराई से जांच की, तो सनसनीखेज सच्चाई सामने आई. झूठ का पर्दाफाश होते ही महिला गिरफ्तार, अब होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई.

By Anshuman Parashar | March 31, 2025 4:27 PM
an image

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने प्रेमी से धोखा खाने के बाद अपने ही बेटे के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी. साजिश इतनी गहरी थी कि पुलिस भी पहले चौंक गई, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी, तो सच्चाई ने सभी को हैरान कर दिया.

प्रेम में धोखा, फिर बदले की साजिश

जम्हरुआ गांव की रहने वाली रेणु देवी (28) का वैशाली जिले के इब्राहिमपुर निवासी कौशल कुमार (32) के साथ प्रेम संबंध था. दोनों के बीच शादी का वादा हुआ था, लेकिन कौशल ने किसी और से विवाह कर लिया. इस धोखे से आहत रेणु देवी ने अपने प्रेमी को फंसाने की एक साजिश रच डाली.

महिला ने मनियारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि कौशल और उसके भाई अभिषेक कुमार ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है. उसने यह भी कहा कि कौशल ने उससे पैसे उधार लिए थे और जब उसने पैसे मांगे, तो उसे धमकी दी गई कि उसका बेटा उठा लिया जाएगा. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की.

पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच शुरू की, तो महिला के बयानों में कई विरोधाभास पाए गए. गहराई से छानबीन करने पर पता चला कि महिला ने खुद ही अपने बेटे को उसकी मौसी के घर भेज दिया था और प्रेमी से बदला लेने के लिए यह झूठी कहानी गढ़ी थी.

इस मामले का खुलासा एसडीपीओ वेस्ट 2 अनिमेष चन्द्र ज्ञानी ने किया. उन्होंने बताया कि पुलिस की तत्परता से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया और मामले की सच्चाई सामने आ गई. यह पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी, जिसे पुलिस की सतर्कता ने बेनकाब कर दिया.

ये भी पढ़े: होमगार्ड अभ्यर्थियों को पुलिस ने जड़ा थप्पड़, छात्रों ने बुलडोजर और ट्रक पर चढ़कर किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज

महिला पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई

पुलिस को गुमराह करने और झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने के आरोप में रेणु देवी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल महिला को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version