सुबह जला मोटर, शाम में स्पेयर मोटर लगा कर पानी सेवा हुई बहाल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के बीचो-बीच स्थित बीबी कॉलेजिएट इलाके में रविवार छुट्टी के दिन पेयजल संकट से लोग परेशान हो गए. बीबी कॉलेजिएट पंप का मोटर जल जाने के कारण लगभग आठ हजार की आबादी प्रभावित हुई. मोतीझील, जवाहरलाल रोड जैसे इलाके में सुबह से शाम तक लाेग बगैर पानी के परेशान रहे. शाम में नगर निगम के जलापूर्ति विभाग की ओर से स्पेयर मोटर लगा कर पानी सेवा बहाल कर दी गयी. हालांकि दिन भर गर्मी के इस मौसम में पानी की किल्लत से लोगों में हाहाकार मचा हुआ था.
भू-जल स्तर के लिए विशेष प्लान पर हो रहा काम
—- नदी किनारे के इलाके में तेजी से गिर रहा लेयर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है