मुजफ्फरपुर से घर लौट रहे सांसद प्रतिनिधि पर खेमाइपट्टी में हमला, बाल-बाल बचे

मुजफ्फरपुर से घर लौट रहे सांसद प्रतिनिधि पर खेमाइपट्टी में हमला, बाल-बाल बचे

By ABHAY KUMAR | March 19, 2025 9:56 PM
an image

बिना नंबर की बाइक से आये तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर कार रोकी गाड़ी के बोनेट, आगे व ड्राइवर के बगल के शीशे पर मारने लगे बदमाश थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने हमले का आवेदन मिलने से किया इंकार प्रतिनिधि, मीनापुर पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया पति, जदयू नेता व सांसद प्रतिनिधि पंकज किशोर पप्पू पर मंगलवार की शाम सशस्त्र बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. उन्होंने मीनापुर पुलिस को मामले की लिखित शिकायत की है. हालांकि पुलिस ने आवेदन मिलने से इंकार किया है. सांसद प्रतिनिधि ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह मंगलवार की शाम शहर से अपने गांव पैगम्बरपुर कार से जा रहे थे. इसी बीच खेमाइपट्टी चौक के समीप हीरो एजेंसी के पास बिना नंबर प्लेट की बाइक से तीन अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक दिया. इसके बाद गाड़ी के बोनेट, आगे का शीशा व ड्राइवर के बगल के शीशे पर हमला कर दिया. गालियां देते हुए बदमाश गाड़ी से उतरने के लिए धमकाने लगे. इसी बीच लोगों की भीड़ जुटते देख बदमाश शहर की ओर भाग गये. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि बदमाश हथियार लहराते हुए भागे. ड्राइवर की तरफ का शीशा बाहर हो गया. ऐसी घटना किसी की साजिश से ही सम्भव है. पीड़ित पंकज किशोर पप्पू ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि खेमाइपट्टी चौक से ही बदमाश उनका पीछा कर रहे थे. अगर लाइसेंसी आर्म्स उनके पास नहीं रहता तो कुछ भी हो सकता था. बदमाशों से पीछा छुड़ाने के लिए कुछ देर खेमाइपट्टी पेट्रोल पंप भी रूके. वहां से आगे बढ़ने के बाद बदमाशों ने फिर पीछा करना शुरू कर दिया. इधर, थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने आवेदन मिलने से इंकार किया है. उन्होने हमले के आरोप को भी बेबुनियाद बताया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version