वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य के 38 जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए गये सर्वजन दवा सेवन अभियान में बेहतर काम करने वाले मुखिया को पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता सम्मानित करेंगे. इसके लिये सभी जिलों के मुखिया को सूचना दी गई है. 38 जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष 18 जून को पटना में शामिल होंगे. इन चयनित मुखिया को मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा. राज्य कार्यालय (फाइलेरिया) और पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी 38 जिलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीबीडी पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य सहयोगी व कर्मी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे. इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन, सिफार, लेप्रा सोसायटी और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी शामिल होंगे. फ़ाइलेरिया के राज्य सलाहकार डॉ. अनुज सिंह रावत ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिले फाइलेरिया से प्रभावित हैं. इस कार्यक्रम के दौरान 2 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया से बचाव की दवा सेवन कराई जाती है. यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है. इसके लक्षण सामान्य तौर पर 10 से 15 वर्षों के बाद परिलक्षित होते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें