मानसून से पहले नालों की सफाई में जुटा निगम प्रशासन

मानसून से पहले नालों की सफाई में जुटा निगम प्रशासन

By Devesh Kumar | May 17, 2025 10:01 PM
an image

::: नालों के किनारे अवैध निर्माणों की जांच कर होगी कार्रवाई

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर निगम प्रशासन मानसून पूर्व तैयारियों के अंतर्गत निगम क्षेत्र में व्यापक स्तर पर नाला उड़ाही एवं सफाई अभियान चला रहा है, जो अब अंतिम चरण में है. ऐसा दावा नगर निगम की तरफ से किया जा रहा है. निगम की तरफ से नाला उड़ाही अभियान जो चल रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य आगामी वर्षा ऋतु में शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाना और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करना है. वर्तमान में, दामोदरपुर गुमटी से फरदो के बीच की नालियों की गहराई और चौड़ाई को फिर से ठीक करने के लिए जेसीबी और सुपर सकर मशीन की मदद से कीचड़, ठोस कचरा और प्लास्टिक कचरा निकाला जा रहा है. इससे बारिश के पानी का बहाव आसान हो जायेगा. इसी तरह, खबड़ा गुमटी से दामुचक नहर तक भी मशीनों से गहन सफाई का काम चल रहा है, जिसमें पोकलेन मशीन का खास तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. ताकि, नाले की गहराई बढ़ाकर जल प्रवाह की गति बढ़ाई जा सके. प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि काम पूरी गुणवत्ता और समय पर पूरा हो. साथ ही, अभियान के दौरान नालों के किनारे अतिक्रमण की स्थिति भी जांची जा रही है. जहां भी नालों पर अवैध निर्माण या अतिक्रमण पाया जा रहा है, उसे चिह्नित करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, अभी तक एक भी लोगों के ऊपर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version