::: नगर निकायों से डाटा एंट्री ऑपरेटरों की भर्ती के लिए अधियाचना मांगी गयी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के सभी नगर निकायों में लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) काउंटर के संचालन को सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. विभाग ने सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों को आरटीपीएस काउंटर संचालित करने और डाटा एंट्री ऑपरेटरों की भर्ती के लिए अधियाचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि यह पाया गया है कि कई नगर निकायों में आरटीपीएस काउंटर अभी तक शुरू नहीं किया गया है. इससे लोगों को इन काउंटरों के तहत उपलब्ध सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. विभाग ने प्रत्येक नगर निगम के लिए दो और प्रत्येक नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए एक डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रदान करने का प्रावधान किया है. वर्तमान में, कई नगर निकायों में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के पद खाली हैं, जिससे नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने में बाधा आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है