11 जुलाई तक के लिए फ्रांस-जर्मनी की यात्रा पर रवाना हुए नगर आयुक्त

Municipal commissioner left on the tour

By Devesh Kumar | July 7, 2025 9:01 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम के आयुक्त फ्रांस-जर्मनी की यात्रा पर गये हैं. उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से सिटीज 2.0 के कार्यक्रम के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और चक्रीय अर्थव्यवस्था (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड प्रोमोटिंग द सर्कुलर इकोनॉमी) से संबंधित नयी-नयी जानकारियां प्राप्त करने के लिए फ्रांस व जर्मनी यात्रा पर भेजा गया है. नगर आयुक्त के साथ सरकार की तरफ से नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा भी गये हैं. 07-11 जुलाई तक निर्धारित कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारी पेरिस (फ्रांस) और फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) का दौरा करेंगे. इस बीच नगर आयुक्त का प्रभार उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय को सौंपा गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version