::: नगर निगम कर्मियों ने सातवें वेतनमान और पारिवारिक पेंशन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
::: 62 मृत कर्मियों के आश्रितों की रुकी हुई पेंशन का भुगतान करने की मांग, नगर आयुक्त ने कहा सरकार से स्पष्ट दिशा-निर्देश देने का किया गया है आग्रह
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नेताओं ने कहा कि पेंशन नहीं मिलने के कारण इन विधवाओं को भोजन और दवा जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में भी कठिनाई हो रही है. वहीं, नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस संबंध में सरकार से दिशा-निर्देश मांगे गये हैं. उन्होंने बताया कि एक पत्र प्राप्त हुआ है, लेकिन स्पष्टता की कमी के कारण भुगतान में तकनीकी समस्या आ रही है. उन्होंने कर्मचारियों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके साथ हैं और सरकार से स्पष्ट मार्गदर्शन मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने यूनियन नेताओं से भी इस दिशा में प्रयास करने काे कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है