Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में डकैतों ने की महिला की हत्या, लूटपाट के दौरान दिया घटना को अंजाम

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. सोमवार की रात डकैतों ने एक घर में घुसकर वृद्ध महिला की हत्या कर दी.

By Abhinandan Pandey | January 28, 2025 12:44 PM
an image

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. सोमवार की रात अपराधियों ने एक घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी और उसके पति को घायल कर दिया. मृतका की पहचान 65 वर्षीय दुखनी देवी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, घटना कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई. अपराधियों ने घर में घुसने से पहले बिजली काट दी थी. महिला और उसके पति घर में सो रहे थे. जब महिला ने शोर मचाया, तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

घटना के बाद ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ा

महिला के पति नथुनी शर्मा ने बताया कि अपराधियों ने उन्हें भी पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. दोनों अपराधी जख्मी हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है और फरार अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

महिला की हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे लूटपाट की आशंका है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस से अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है.

Also Read: पटना में बीच सड़क पर नाबालिग जोड़े की शादी का वीडियो देखिए, ग्रामीणों ने जबरन डलवाया युवक से सिंदूर

घर के बाहर आई महिला तो बदमाशों ने मारी गोली

बता दें कि दंपती नथुनी शर्मा और दुखनी देवी घर में सो रहे थे. घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे. दुखनी को शक हुआ कि बाहर कोई है. जिसके बाद पति नथुनी लोगों को देखने के लिए बाहर निकले. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया. नथुनी ने शोर मचाया तो पत्नी दुखनी भी बाहर आई. तभी बदमाशों ने महिला को गोली मार दी. ग्रामीणों को आता देख अपराधी भागने लगे, लेकिन दो को लोगों ने पकड़ लिया. जो सीतामढ़ी जिले के बताए जा रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version