घटना के बाद ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ा
महिला के पति नथुनी शर्मा ने बताया कि अपराधियों ने उन्हें भी पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. दोनों अपराधी जख्मी हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है और फरार अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
महिला की हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे लूटपाट की आशंका है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस से अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है.
Also Read: पटना में बीच सड़क पर नाबालिग जोड़े की शादी का वीडियो देखिए, ग्रामीणों ने जबरन डलवाया युवक से सिंदूर
घर के बाहर आई महिला तो बदमाशों ने मारी गोली
बता दें कि दंपती नथुनी शर्मा और दुखनी देवी घर में सो रहे थे. घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे. दुखनी को शक हुआ कि बाहर कोई है. जिसके बाद पति नथुनी लोगों को देखने के लिए बाहर निकले. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया. नथुनी ने शोर मचाया तो पत्नी दुखनी भी बाहर आई. तभी बदमाशों ने महिला को गोली मार दी. ग्रामीणों को आता देख अपराधी भागने लगे, लेकिन दो को लोगों ने पकड़ लिया. जो सीतामढ़ी जिले के बताए जा रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें