Chhath Puja 2024: छठ पर मुजफ्फरपुर के बाजारों में आई बहार, इतने करोड़ का कारोबार कर बना नया रिकॉर्ड
Chhath Puja 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर में इस बार छठ पर शहर के बाजार से करोड़ों का कारोबार हुआ है. छठ से जुड़े सभी सामग्रियों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है. कपड़ों से लेकर फल, सूप-दउरा और पीतल के बर्तनों की बिक्री खूब हुई. मंगलवार तक बाजार के आंकड़ों के अनुसार शहर के बाजार से करीब 950 करोड़ का कारोबार हुआ है.
By Anshuman Parashar | November 5, 2024 8:55 PM
Chhath Puja 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर में इस बार छठ पर शहर के बाजार से करोड़ों का कारोबार हुआ है. छठ से जुड़े सभी सामग्रियों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है. कपड़ों से लेकर फल, सूप-दउरा और पीतल के बर्तनों की बिक्री खूब हुई. मंगलवार तक बाजार के आंकड़ों के अनुसार शहर के बाजार से करीब 950 करोड़ का कारोबार हुआ है. शहर के व्यवसायियों को भी उम्मीद नहीं थी कि छठ के बाजार का इस बार इतना अधिक ग्रोथ होगा.
दुकानदारों का कहना है कि हर साल छठ करने वाली व्रतियों की संख्या बढ़ जाती है. इसके अलावा कुछ लोग दूसरे व्रतियों से अपना छठ कराते हैं, इसके लिए वे भी सामान की खरीदारी करते हैं. इस कारण इस बार का बाजार काफी ग्रौथ पर था. छठ का प्रसाद बनाने के लिए आटा, मैदा, रिफाइन और घी की बिक्री भी इस बार काफी हुई है.
कोलकाता और दिल्ली से मंगाए गए पीतल के सूप की बिक्री
इसके अलावा घी की भी जबरदस्त बिक्री हुई. शहर में घी के 200 से अधिक काउंटरों पर पिछले तीन दिनों से घी की जमकर बिक्री हो रही है. पीतल का सूप भी इस बार छठ व्रतियों की पसंद बनी. कोलकाता और दिल्ली से मंगाए गए पीतल के सूप इस बार काफी बिके. इसके अलावा पीतल की थाली की भी अच्छी बिक्री हुई. बाजार समिति से केला और सेब की डिमांड लगातार बनी हुई है. फल मंडी के दुकानदारों का कहना है कि इस बार फलों का कारोबार 20 फीसदी ग्रोथ पर रहने की संभावना है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.