Muzaffarpur Crime: ट्रेडिंग के जरिए मालामाल होने का सपना दिखाकर लूट लिए 3.5 लाख, ठगी के बाद खुली नींद

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के खादी भंडार चौक के पास एक व्यक्ति को ट्रेडिंग के जरिए लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर ठगों ने 3.5 लाख रुपए का फ्रॉड कर लिया. पीड़ित को ठगी की बात तब समझ आई जब ठगों ने और पैसे देने का दबाव बनाया. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 31, 2025 8:16 PM
feature

Muzaffarpur Crime: जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार चौक के पास रहने वाले मनोज कुमार सिन्हा को ब्लॉक ट्रेडिंग करके मोटी रकम कमाने का झांसा देकर ठगों ने 3.53 लाख रुपए का फ्रॉड कर लिया . मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि उसका अकाउंट बंधन बैंक में है. उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर बीते 20 नवंबर 2024 को एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया. इसमें ब्लॉक ट्रेनिंग करके प्रतिदिन 10 से 15 प्रतिशत मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया. फिर उसको एक ग्रुप में ज्वाइन करवाया गया. ग्रुप में एक लिंक भेजा गया, जिसमें बैंक डिटेल्स समेत अन्य जानकारी ली गई. इसके बाद आधार कार्ड का केवाईसी कराया गया. फिर उसको एक डिमैट अकाउंट लिंक भेजकर खुलवाया. 

UPI से ट्रांसफर करवा लिए 3.53 लाख रुपए

25 नवंबर 2024 को उसको एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड का लिंक रश्मि अरोड़ा के मोबाइल नंबर से भेजा. इसके बाद यूपीआइ के माध्यम से आठ बार में 3. 53 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया. इसके बाद उसने ब्लॉक ट्रेडिंग शुरू किया. इसके साथ ही उनको आइपीओ शेयर खरीदने के लिए मजबूर किया गया. 200 प्रतिशत लाभ कमाने का झांसा देकर लिंक पर क्लिक करायी गयी. जिसके बाद और पैसा जमा करने का दबाव बनाया जाने लगा. एक समय उनके अकाउंट में नौ लाख 61 हजार 280 रुपये था. 15 हजार 100 शेयर का कुल 24 लाख 16 हजार दिखा रहा था. इस तरह उससे 14 लाख 54 हजार 720 रुपए का और डिमांड किया गया. इतना रुपये उसके पास नहीं था. फिर उसके अकाउंट में जो नौ लाख 61 हजार रुपये थे वह फ्रोजेन फंड्स में डाल दिया. इसके बाद पीड़ित को ठगी होने का एहसास हुआ. इसके बाद पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद साइबर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ALSO READ: Bihar Weather: 1 और 2 फरवरी को दिखेगा चक्रवात का असर, पूरे उत्तर बिहार में बढ़ेगी ठंड

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version