Muzaffarpur Crime News: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने बेटी पर ही लगाया हत्या का आरोप

Muzaffarpur Crime News: जिले के मिठनपुरा में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. बीते कुछ दिनों से वह लापता चल रही थी. परिजनों ने महिला की बेटी पर ही हत्या का आरोप लगाया है. जानिए पूरा मामला…

By Aniket Kumar | December 19, 2024 1:59 PM
an image

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. घटना मिठनपुरा थानाक्षेत्र के कन्हौली राजपूत टोला की है. मृतका की पहचान 75 वर्षीय कृष्णा देवी के रूप में की गई है. परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या उनकी ही बेटी ने की है. दरअसल, मृतका बीते कई दिनों से लापता थीं. परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मिठनपुरा थाने में दर्ज कराई थी. आज सुबह उनका शव घर से ही बरामद हुआ.

संपत्ति में बंटवारा चाहती थी महिला की बेटी

मृतका के पोते ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बुआ (मृतका की बेटी) ने ही संपत्ति पर कब्जा जमाने के लिए अपनी मां को कई बार धमकाया था. साथ ही उसने कोर्ट में संपत्ति बंटवारे का मुकदमा भी दायर किया था. पोते का मानना है कि उसकी बुआ ने ही उसकी दादी की हत्या की है. घटना की जानकारी मिलते ही मिठनपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. टाउन डीएसपी सीमा देवी भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मुजफ्फरपुर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

मुंबई नाव हादसे में मुजफ्फरपुर के रेहान की मौत

बुधवार को मुंबई में एक बड़ा हादसा हो गया. समुद्र तट के पास यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया, नौसेना की एक नाव दोपहर करीब 3.55 बजे नीलकमल नामक यात्री जहाज से टकरा गई. हादसे में 101 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं 13 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में जान गंवाने वालों में मुजफ्फरपुर का मों रेहान कुरैशी भी शामिल है. रेहान मुजफ्फरपुर के रमना का रहने वाला था. मृतक का शव आज शाम गृहजिला पहुंचेगा. इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होगी. 

ALSO READ: Bihar Cabinet Meeting: CM नीतीश की कैबिनेट मीटिंग आज, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version