राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर का रहा दबदबा

Muzaffarpur dominated on the second day

By KUMAR GAURAV | July 25, 2025 9:12 PM
an image

– अंडर 11 बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर के नीलांजना शर्मा विजयी, पटना दूसरे स्थान पर

मुजफ्फरपुर / पूर्णिया

राज्य स्तरीय टेबल टेनिस तीसरा मेजर रैंकिंग टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. पूर्णिया के महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में चार दिनों तक चलनेवाली इस प्रतियोगता में सूबे के 25 जिले के तकरीबन 200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में अंडर 11 तथा अंडर 13 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. लगभग 36 साल बाद पूर्णिया में हो रहे राज्यस्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट को लेकर यहां खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. टूर्नामेंट में राज्य के 12 उच्च श्रेणी के रेफरी और अंपायर निर्णायक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. समाचार लिखे जाने तक दूसरे दिन हुए खेल में अंडर 11 बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर जिले की नीलांजना शर्मा, मधेपुरा की आराध्या, पटना की वैष्णवी, राजवी सिन्हा सेमीफाइनलिस्ट बनी. जबकि फाइनल में मुजफ्फरपुर की नीलांजना शर्मा ने पटना की वैष्णवी को 3-1 से पराजित किया. वहीं अंडर 11 बालक वर्ग में पटना के विराट नारायण, मधेपुरा के मनन गुप्ता और उत्कर्ष रिगान तथा पटना के शिवम कुमार सेमीफाइनल में पहुंचे. इसके बाद पटना के विराट नारायण और मधेपुरा के उत्कर्ष रिगान के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें विराट नारायण ने 3-1 से उत्कर्ष रिगान को, अंडर 13 बालक वर्ग के फाइनल में सहरसा के हिमांशु कुमार ने पटना के आयुष मिश्रा को, अंडर 13 बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर की नीलांजना शर्मा ने पटना की अश्विनी आनंद को पराजित किया. इस तूर्नामेनत में राज्यभर से आये खिलाड़ियों ने खेल भावना और उत्कृष्ट तकनीक का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित किया. आगामी मुकाबलों को लेकर सभी वर्ग के खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version