मुजफ्फरपुर में शॉर्ट-सर्किट से लगी भयंकर आग, जल गये 10 से अधिक घर

Muzaffarpur Fire: अग्निशमन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर आग पर काबू पाया.

By Ashish Jha | March 28, 2025 1:10 PM
an image

Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में अगलगी की बड़ी वारदात हुई है. शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने लगभग 10 घरों को जलाकर राख कर दिया है. इससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद स्थानीय स्तर पर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैल गयी. शुक्र रहा कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दस घर में पूरी तरह से जले

मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव के वार्ड संख्या 12 का है, जहां आज अहले सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था. हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. इसके बाद सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग के एक बड़ी और तीन छोटी गाड़ियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के अनुसार आग बुझने तक 10 घर पूरी तरह जल कर राख हो गया.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. अग्निशमन विभाग की एक बड़ी और तीन छोटी गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग का कहना है कि आज सुबह जसौली गांव के वार्ड संख्या 12 में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई. आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे 10 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. अग्निशमन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर आग पर काबू पाया. घटना के कारण पीड़ित परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version