फोटो – दीपक
इसीआर
स्टेशन पर लगाये गये हैं छह एटीवीएम
अपना जंक्शन अव्वल, पटना दूसरे स्थान पर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पटना नहीं, एटीवीएम से टिकट बिक्री में मुजफ्फरपुर नंबर वन है.इस मामले में पटना दूसरे स्थान पर है. पूर्व मध्य रेल (इसीआर) में सभी मंडलों में सोनपुर का मुजफ्फरपुर जंक्शन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से टिकटों की बिक्री में जंक्शन ने नंबर वन स्थान हासिल किया है. प्रति टर्मिनल लेन-देन दर में प्रभावशाली वृद्धि के साथ सर्वाधिक एटीवीएम टिकट बिक्री दर्ज की गयी. मंडल की ओर से शुक्रवार को इस बारे में आंकड़ा जारी किया गया है. इसमें जंक्शन में लगे छह एटीवीएम में से प्रतिदिन औसतन 3,963 टिकटों की बिक्री होती है.
भीड़ खत्म, आसानी से ले रहे टिकट
एटीवीएम से औसतन (प्रतिदिन) टिकट बिक्री का रिकॉर्ड
– पटना जंक्शन, 2,357
– हाजीपुर – 1,514
– मानसी – 847
– सहरसा – 762
– नवगछिया – 459
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है