Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के औराही थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 26 जुलाई को मोबाइल मरम्मत के लिए घर से निकली एक नाबालिग छात्रा अगली सुबह सीतामढ़ी जिले के एक सुनसान झाड़ी में बेहोशी की हालत में पाई गई. उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और लगातार खून बह रहा था.
गायब हुई बच्ची, फिर मिली बेहोश
परिजनों के अनुसार, 26 जुलाई की सुबह 11 बजे पीड़िता गांव के एक दुकान पर मोबाइल ठीक करवाने गई थी, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो खोजबीन शुरू हुई. कहीं पता न चलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. अगले दिन 27 जुलाई को परिवार को सीतामढ़ी सदर अस्पताल से फोन आया कि एक लड़की गंभीर हालत में भर्ती है.
बेटी की हालत देख सन्न रह गए परिजन
परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो बेटी को बेहोश पाया. होश में आने पर लड़की ने जो बताया, उससे घरवालों के होश उड़ गए. पीड़िता ने बताया कि दुकान मालिक और उसके दो साथियों ने मिलकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया और उसे बेहोशी की हालत में झाड़ी में फेंक दिया.
पुलिस की तत्परता से दो गिरफ्तार, जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई और गांव के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में दुकान संचालक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद बच्ची को जान से मारने की नीयत से सुनसान झाड़ी में फेंक दिया गया था ताकि वह पहचान न सके.
एसपी शहयार खान ने बताया कि मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पीड़िता की हालत में सुधार होने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा. पुलिस इस केस में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है.
(रंजन कुमार की रिपोर्ट)
Also Read: CM नीतीश कुमार का कटिहार दौरा फिर रद्द, इस वजह से नहीं उड़ सका मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर