इसी वर्ष पूरा होगा टारगेट
नये वित्तीय वर्ष में नगर निगम 75 करोड़ रुपये से अधिक का लक्ष्य प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली से रखेगा. लक्ष्य को बढ़ाने के लिए लगातार छूटे और विस्तारित मकानों का सर्वे कर असेसमेंट की कार्रवाई चल रही है. लगभग वार्डों में असेसमेंट की प्रक्रिया पूर्ण हुई है. बाकी, जो वार्ड बचे हैं, उसमें चालू वित्तीय वर्ष में पूरा करने का टारगेट निगम प्रशासन रखे हुए हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
ट्रेड लाइसेंस लेने पर 10 फीसदी तक की छूट देगा निगम
वित्तीय वर्ष 2025-26 व 2026-27 का ट्रेड लाइसेंस एक साथ बनवाने पर व्यवसाय के स्लैब के अनुसार लगने वाले शुल्क पर नगर निगम दस फीसदी तक का छूट देगा. वहीं, सिर्फ एक साल यानी वित्तीय वर्ष 2025-26 का ट्रेड लाइसेंस कोई व्यवसायी बनवाते हैं. तब उन्हें तीन फीसदी का छूट मिलेगा. छूट का लाभ व्यवसायी व दुकानदारों को 30 जून तक दिया जायेगा. इसके बाद हर महीने अधिकतम 500 रुपये के जुर्माना के साथ ट्रेड लाइसेंस बनेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहा पुल उद्घाटन से पहले ढहा, मची अफरातफरी, कई मजदूर घायल