मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक आज, बजट पर होगी चर्चा

Muzaffarpur Municipal Corporation Board meeting today

By Devesh Kumar | March 28, 2025 10:00 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की मीटिंग 29 मार्च यानी शनिवार को होगी. टाउन हॉल में मीटिंग होगी. सशक्त स्थायी समिति से स्वीकृत बजट पर निगम बोर्ड में चर्चा होगी. बैठक में शहर के विकास कार्यों के लिए बजट आवंटित किया जायेगा. इसमें सड़कों, नालों, सफाई, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए धनराशि निर्धारित की जायेगी. शहर के विकास के लिए नई योजनाओं पर भी विचार किया जायेगा. इसमें शहरी यातायात, पार्किंग, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शामिल किया जा सकता है. नगर निगम के राजस्व संग्रह को बढ़ाने के उपायों पर भी विचार किया जायेगा. इसमें कर वसूली, विज्ञापन शुल्क और अन्य स्रोतों से आय बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा होगी. यह निगम बोर्ड की विशेष मीटिंग है. इसलिए, बजट छोड़ किसी भी अन्य मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version