किसको कौन सी जिम्मेदारी मिली
शनिवार को नगर निगम सभागार में हुई बैठक में पार्षद अर्चना पंडित को समिति का अध्यक्ष चुना गया, जबकि सुषमा देवी सचिव बनीं. मनौवर हुसैन, मो. सैफ अली और मधु विजेता उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किये गये. मो इकबाल मीडिया प्रभारी बनाये गये हैं और मेयर कैबिनेट के सदस्यों उमा पासवान, एनामुल हक, रूपम कुमारी, प्रियरंजन और आरती राज को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पूनम कुमारी कोषाध्यक्ष बनीं हैं. पार्षदों ने इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कार्य योजना बनाने का आह्वान किया. मेयर कैबिनेट सदस्य राजीव कुमार पंकू और अभिमन्यु चौहान भी इस बैठक में मौजूद थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कांग्रेस और भाजपा का अटूट गठबंधन बताया
इस बीच, पार्षद संजय केजरीवाल ने नये संघ के गठन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा की महापौर अब केवल नाम की रह गयी हैं, और उन्हें कांग्रेस के समर्थन से ही सत्ता चलानी पड़ रही है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों का पार्षद संघ की कमेटी में शामिल होना भाजपा और कांग्रेस के ‘अटूट गठबंधन’ को दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि निगम में अब न तो पक्ष रहा और न ही विपक्ष. आगे देखना है कि खेल किस तरीके से होता है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका