बिहार के इस जिले में कांग्रेस-भाजपा का अटूट गठबंधन, महापौर की बढ़ी ताकत, विपक्ष का बड़ा आरोप

Muzaffarpur Municipal Corporation: नये संघ के पदाधिकारियों ने शहर के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया है. उन्होंने नगर आयुक्त विक्रम विरकर से मुलाकात कर शहर की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की, जिनमें गर्मी में पानी की किल्लत, स्ट्रीट लाइट की बदहाल व्यवस्था और आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या शामिल हैं.

By Paritosh Shahi | May 10, 2025 9:44 PM
feature

Muzaffarpur Municipal Corporation, देवेश कुमार: मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव की आहट से पहले मुजफ्फरपुर नगर निगम की राजनीति में फिर से उबाल आ गया है. महापौर गुट के विरोध में बने पार्षदों का टूटा हुआ खेमा अब खुलकर महापौर के समर्थन में आ गया है. वार्ड नंबर 27 के पार्षद अजय ओझा के निगम में एक दिवसीय धरना और अनशन के बाद, पार्षदों ने एकजुट होकर ”आदर्श विकास पार्षद समिति” का गठन किया है, जिसे महापौर और उनके कैबिनेट का संरक्षण प्राप्त है.

किसको कौन सी जिम्मेदारी मिली

शनिवार को नगर निगम सभागार में हुई बैठक में पार्षद अर्चना पंडित को समिति का अध्यक्ष चुना गया, जबकि सुषमा देवी सचिव बनीं. मनौवर हुसैन, मो. सैफ अली और मधु विजेता उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किये गये. मो इकबाल मीडिया प्रभारी बनाये गये हैं और मेयर कैबिनेट के सदस्यों उमा पासवान, एनामुल हक, रूपम कुमारी, प्रियरंजन और आरती राज को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पूनम कुमारी कोषाध्यक्ष बनीं हैं. पार्षदों ने इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कार्य योजना बनाने का आह्वान किया. मेयर कैबिनेट सदस्य राजीव कुमार पंकू और अभिमन्यु चौहान भी इस बैठक में मौजूद थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कांग्रेस और भाजपा का अटूट गठबंधन बताया

इस बीच, पार्षद संजय केजरीवाल ने नये संघ के गठन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा की महापौर अब केवल नाम की रह गयी हैं, और उन्हें कांग्रेस के समर्थन से ही सत्ता चलानी पड़ रही है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों का पार्षद संघ की कमेटी में शामिल होना भाजपा और कांग्रेस के ‘अटूट गठबंधन’ को दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि निगम में अब न तो पक्ष रहा और न ही विपक्ष. आगे देखना है कि खेल किस तरीके से होता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version