मुजफ्फरपुर नगर निगम बेसहारा बुजुर्गों को उपलब्ध कराएगा आशियाना, 24 जून को खुलेगा कोटेशन

मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में 50 बेड वाले साईट (घर) की 2 यूनिट के लिए कोटेशन आमंत्रित करते हुए नोटिस जारी किया है

By Anand Shekhar | June 13, 2024 6:20 AM
an image

मुजफ्फरपुर नगर निगम बेसहारा बुजुर्गों को आशियाना उपलब्ध करायेगा. नगर निगम प्रशासन की ओर से इसके लिए किराये के मकान की तलाश शुरू कर दी गयी है. मामले में नगर आयुक्त की ओर से अल्पकालीन कोटेशन आमंत्रण सूचना जारी किया गया है. जिसके तहत शहरी क्षेत्र में 50 बेड वाला स्थल (मकान ) 2 यूनिट की जरूरत है. यानी कुल 100 बेड के किराये के मकान लेने की कवायद चल रही है.

आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के तहत मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना पर मुजफ्फरपुर में पहल शुरू की गयी है. जिसके तहत मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में निराश्रित, उपेक्षित, बेसहारा व अन्य वरिष्ठ नागरिकों को आश्रय सहित अन्य सुविधाओं के माध्यम से उनके स्वास्थ्य व गरिमापूर्ण-जीवन यापन के लिए यह व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि कुछ दिनों तक नगर निगम की ओर से निर्माण के लिये भी जगह की खोजबीन की गयी थी.

24 जून को खुलेगा कोटेशन

नगर निगम प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार इच्छुक फॉर्म व एजेंसी 24 जून के दोपहर के तीन बजे तक कोटेशन कार्यपालक अभियंता के कार्यालय प्रकोष्ठ में जमा कर सकते है. बताया गया है कि उसी दिन कार्यपालक अभियंता द्वारा कोटेशन खोला जायेगा. कोटेशन देने वाले या प्राधिकृत प्रतिनिधि उस समय उपस्थित रह सकते है.

नगर निकाय के अधिकारी करेंगे संचालन

इस योजना के तहत बेसहारा बुजुर्गों को गरिमापूर्ण जीवन-यापन में सहायता प्रदान की जाएगी. बुजुर्गों को आजीविका के लिए क्षमता वर्धन व अन्य क्रियाकलाप में उनकी भागीदारी सुनिश्चित किये जाने की तैयारी है. इसके संचालन की जिम्मेवारी नगर निकाय के नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपी गयी है. प्रत्येक जिला मुख्यालयों में दो यूनिट से इस आश्रय स्थल की शुरुआत होने जा रही है. वहीं जिला मुख्यालय के अलावा अनुमंडलों में 50 बेड का एक आश्रय स्थल का निर्माण कराया जायेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना को कैबिनेट से दो वर्ष पहले ही मंजूरी मिल गयी थी.

Also Read: मुजफ्फरपुर को जाम और अतिक्रमण से निजात दिलाने की तैयारी, नगर निगम ने बनाया प्लान

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version