मुजफ्फरपुर नगर निगम में बिना आईडी और वर्दी ड्यूटी कर रहे कर्मी, महापौर ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

Bihar News: मुजफ्फरपुर नगर निगम में आउटसोर्स कर्मियों की मनमानी जारी है. बिना आईडी कार्ड और वर्दी के ड्यूटी करने पर नगर आयुक्त के सख्त आदेश के बावजूद एजेंसियां नियमों का पालन नहीं कर रही हैं. अब महापौर निर्मला साहू ने सख्ती दिखाते हुए एजेंसियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

By Anshuman Parashar | February 27, 2025 9:33 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर नगर निगम में शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई, जलापूर्ति और अन्य सेवाओं के लिए तैनात आउटसोर्सिंग कर्मी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. बिना आईडी कार्ड और ड्रेस के कर्मी धड़ल्ले से ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन एजेंसी पर नगर आयुक्त की सख्ती का कोई असर नहीं दिख रहा है.

इस लापरवाही को लेकर अब महापौर निर्मला साहू ने सख्त रुख अपनाने का फैसला लिया है. उन्होंने आउटसोर्सिंग एजेंसियों को एग्रीमेंट के नियमों का पालन न करने पर हटाने की चेतावनी दी है. इस मुद्दे पर सशक्त स्थायी समिति और निगम बोर्ड की बैठक में चर्चा होगी.

नगर आयुक्त का आदेश हुआ नजरअंदाज

पिछले महीने नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सभी एजेंसियों को सख्त आदेश जारी किया था कि अगर कोई कर्मी बिना आईडी कार्ड और वर्दी के ड्यूटी पर आता है, तो उसे अनुपस्थित मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. मानव बल उपलब्ध कराने वाली एजेंसियों को एग्रीमेंट के अनुसार नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया था.

नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया था कि अगर कोई कर्मी आईडी कार्ड, वर्दी और सुरक्षा उपकरण के बिना ड्यूटी पर आता है, तो उसे ड्यूटी से हटा दिया जाए. लेकिन, नगर निगम में यह निर्देश कागजों तक ही सीमित रह गया और इसका पालन नहीं हो रहा है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?

अब होगी सख्त कार्रवाई

महापौर निर्मला साहू ने संकेत दिया है कि अगर एजेंसियां अनुशासनहीनता को जारी रखती हैं, तो उन पर सीधी कार्रवाई होगी. जल्द ही इस मुद्दे पर सशक्त स्थायी समिति और निगम बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. नगर निगम प्रशासन अब आउटसोर्सिंग एजेंसियों पर सख्त कदम उठाने की तैयारी में है ताकि नियमों का सख्ती से पालन हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version