Muzaffarpur News: जिले में 73.76 करोड़ रुपए खर्च होकर 18 नई फैक्ट्रियां खुलेंगी। इन फैक्ट्रियों से करीब 10 हजार लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। बता दें, बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने जिले में डेढ़ दर्जन नई औद्योगिक इकाइयों को मंजूरी दी है। नई फैक्ट्रियां जिले के बेला और मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र के अलावा जिले के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में खुलेंगी। जानकारी के अनुसार, इन फैक्ट्रियों में मुर्गी दाना, पीवीसी पाइप, टेक्सटाइल, सफेद ईंट और अलमारी जैसे शामिल हैं। बीते दिनों विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में पटना में हुई राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में औद्योगिक इलाकों के प्रस्तावों पर बातचीत हुई। इस बैठक में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने जिले को 18 नए प्रस्तावों को मंजूरी दी है। जल्द ही इन नई फैक्ट्रियों का ढांचा अलग-अलग इलाकों में तैयार किया जाएगा।
संबंधित खबर
और खबरें