Muzaffarpur News: जिले में खुलेंगी 18 नई फैक्ट्री, 10 हजार लोगों को मिलेगा सीधा रोजगार

Muzaffarpur News: जिले में 18 नई फैक्ट्रियों के खुलने का रास्ता साफ हो गया है। करीब 73.76 करोड़ रुपए की लागत से ये फैक्ट्रियां खुलेंगी। साथ ही सीधे 10 हजार लोगों को इनसे लाभ मिलेगा।

By Aniket Kumar | November 5, 2024 11:35 AM
feature

Muzaffarpur News: जिले में 73.76 करोड़ रुपए खर्च होकर 18 नई फैक्ट्रियां खुलेंगी। इन फैक्ट्रियों से करीब 10 हजार लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। बता दें, बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने जिले में डेढ़ दर्जन नई औद्योगिक इकाइयों को मंजूरी दी है। नई फैक्ट्रियां जिले के बेला और मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र के अलावा जिले के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में खुलेंगी। जानकारी के अनुसार, इन फैक्ट्रियों में मुर्गी दाना, पीवीसी पाइप, टेक्सटाइल, सफेद ईंट और अलमारी जैसे शामिल हैं। बीते दिनों विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में पटना में हुई राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में औद्योगिक इलाकों के प्रस्तावों पर बातचीत हुई। इस बैठक में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने जिले को 18 नए प्रस्तावों को मंजूरी दी है। जल्द ही इन नई फैक्ट्रियों का ढांचा अलग-अलग इलाकों में तैयार किया जाएगा। 

इन जगहों पर खुलेंगी फैक्ट्रियां

जानकारी के अनुसार, कांटी में सफेद ईंट और बोचहां में मिनरल वाटर का यूनिट लगेगा। मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में 8.93 करोड़ की लागत से मुर्गी दाना का यूनिट लगाया जाएगा। वहीं पताही में स्टील की अलमारी, गायघाट, बोचहां और भिखनपुर में वेयर हाउस का निर्माण होगा। मड़वन में पैकेजिंग इकाई, कांटी में सफेद ईंट और बोचहां में मिनरल वाटर का यूनिट खोला जाएगा। बता दें, 18 फैक्ट्री खुलने से जिले में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर खुलेंगे। करीब दस हजार लोग सीधे रूप से इन फैक्ट्रियों से लाभान्वित होंगे।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version