तीखे मोड़ से कुछ दूर पहले लगाएं साइन बोर्ड
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ब्लैक स्पॉट पर की गयी कार्रवाई से विभिन्न सड़क निर्माण एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट पेश की. इसमें निर्देश दिया गया कि सड़कों पर जहां भी सुरक्षात्मक बोर्ड, साइनेज आदि लगाये गये हैं. उनका मेंटेनेंस ठीक से किया जाये. कई जगहों रंबल स्ट्रीप्स उखड़ चुकी है, ब्लींकर गायब हो गये हैं उसे दुरुस्त करे. समय समय पर इसकी जांच करे. अंधे – तीखे मोड़ के पास मोड़ से कुछ दूर पहले ही साइन बोर्ड लगाएं, वह बोर्ड ऐसा हो जो रात में रौशनी पड़ने पर चमके. ताकि वाहन चालक को रात के समय उन्हें इसकी स्पष्ट जानकारी मिल सके. साथ ही साथ आवश्यकता अनुसार वहां एलइडी ब्लींकर लगाये, जो चालक को संकेत दे कि यहां स्पीड कम करनी है.
खाली कराएं अतिक्रमण
वहीं जहां भी एनएच पर छोटे छोटे चौक है वहां के स्थानीय पदाधिकारी व पुलिस मिलकर वहां से अतिक्रमण खाली कराये. ग्रामीण सड़कों का जहां एनएच से सीधा जुड़ाव होता है वहां कुछ दूर पहले ही मोटे रंबल स्ट्रीप्स लगाएं. बैठक में बताया गया कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास अनाधिकृत कट बंद करने को लेकर कार्रवाई चल रही है. एनएच 57 पर बखरी के निकट रंबल स्ट्रिप, स्टॉप का साइनेज, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल लगाया गया है. वहीं एनएच 28 सुधा डेयरी के निकट लाइट, रंबल स्ट्रिप लगा. सीआरपीएफ कैंक के पास मोटे रंबल स्ट्रिप, जेब्रा क्रॉसिंग और साइनेज बोर्ड लगाया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक सिग्नल के लिए तैयार हो रहा डीपीआर
सीआरपीएफ कैंप के पास डिवाइडर व अंबारा चौक पर गोलंबर और सुधा डेयरी के पास इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक सिग्नल के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. बैठक में एनएच पर बने अवैध कट को सख्ती से बंद करने का निर्देश दिया गया. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा को बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये.
ALSO READ: Muzaffarpur News: ACS एस सिद्धार्थ ने सभी हेडमास्टरों के लिए जारी किया सख्त निर्देश, करना होगा ये जरूरी काम