Muzaffarpur News: कपड़ा कारोबारी को गोली मारने के मामले में 6 बदमाश गिरफ्तार, लूटपाट गिरोह के हैं सभी आरोपी

Muzaffarpur News: जिले के साहेबगंज में कपड़ा व्यापारी को गोली मारने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी हाईवे लुटेरे हैं। इनके पास से देसी पिस्टल व कट्टा समेत कई हथियार बरामद हुए हैं।

By Aniket Kumar | October 29, 2024 11:31 AM
feature

Muzaffarpur News:  साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवानगर निजामत डाला चौक के समीप कपड़ा दुकान में घुसकर कारोबारी दीपांशु कुमार को गोली मारने में शामिल एक शूटर दीपू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल एक और शूटर ब्रजेश कुमार को भी पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम की छापेमारी जारी है. पकड़ाये बदमाश दीपू से पूछताछ के आधार पर पांच और अपराधियों को सुभानपुर चवर में अपराध की योजना बनाते हुए दबोच लिया गया है. पकड़े गए अपराधियों की पहचान पारू थाना के कमलपुरा के अविनाश कुमार भिखनपुरा के राहुल सहनी, उस्ती के महेश कुमार, देवरिया थाना के माधोपुर बुजुर्ग के मंजेश कुमार और निरंजन कुमार के रूप में किया गया है. 

सभी हाईवे लुटेरे

पुलिस ने पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूट की बाइक, बैग व पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है. ये सभी हाईवे लुटेरा है. राहगीरों को सुनसान जगह पर हथियार का भय दिखाकर रोक हैं, उनका सारा सामान लूटकर फरार हो जाते हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने इंडसइंड बैंक के कर्मी धीरज कुमार पटेल साहेबगंज के नीरपुर धनैया रोड में नहर से सटे चिमनी के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक, मोबाइल व बैग समेत अन्य सामान लूट लिया था. बरामद बाइक व बैग उसी बैंककर्मी का है. 

मामले को लेकर ग्रामीण एसपी का बयान

पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि 24 अक्तूबर की रात दुकान में घुसकर दीपांशु कुमार को गोली मारी थी. इसमें जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें दीपू कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने उसको दबोच लिया है. घटना में शामिल दूसरा शूटर ब्रजेश कुमार को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर रेड कर रही है. दीपू से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह अभी सुभानपुर चवर से आ रहा है. उसके साथी वहां बैठकर अपराध की योजना बना रहे हैं, उसके निशानदेही पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी करके पांचों को दबोच लिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि दीपू से पूछताछ के दौरान यह बात की जानकारी हुई कि दीपांशु के बड़े भाई हिमांशु की हत्या में दो आरोपी जेल में बंद है. इसमें अब ट्रायल शुरू होने वाला है. दीपांशु के परिवार के सदस्य गवाही देने के लिए कोर्ट न पहुंचे इसी को लेकर गोली मारी गयी है. दीपू को कितने रुपये में सुपारी दी गयी है, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version