Muzaffarpur News: 300 बोतल विदेशी शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, जैकेट में बना रखा था स्पेशल तहखाना

Muzaffarpur News: जिले की रेल पुलिस ने जांच अभियान के तहत 6 शराब तस्करों को 300 विदेशी शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर यूपी के बनारस से समस्तीपुर ला रहे थे शराब. बीते कई महीनों से इसी तरह कर रहे थे तस्करी.

By Aniket Kumar | December 28, 2024 10:03 PM
feature

Muzaffarpur News: जिले में नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस मुस्तैदी में दिख रही है. लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिले के रेलवे स्टेशन पर गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस में समस्तीपुर के आधा दर्जन शराब कारोबारी को पुलिस ने विदेशी शराब के साथ पकड़ा है. धंधेबाज विशेष तरह का जैकेट पहनकर बॉडी में शराब छुपाकर ट्रेन से तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने इस रैकेट को रंगे हाथों पकड़ लिया है. 

300 टेट्रा पैक के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश के बनारस से शराब की खेप लेकर समस्तीपुर जा रहे थे. तस्करों के पास से रेल पुलिस को 300 विदेशी शराब का टेट्रा पैक बरामद हुआ है. हैरानी की बात यह है कि तस्करों ने एक विशेष तरह का जैकेट तैयार करवाया था, जिसमें आसानी से शराब की बोतलें छुपाकर रखी जा सकती थीं. इसी तरह वे कई महीनों से शराब तस्करी को अंजाम दे रहे थे. जीआरपी ने सभी तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बिहार क्राइम से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बीते कई महीनों से कर रहे थे तस्करी

मामले को लेकर जीआरपी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि नए साल को देखते हुए रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आने जाने वाले ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बीते दिन गोंदिया एक्सप्रेस से गुप्त सूचना के आधार पर जांच में जनरल बोगी से समस्तीपुर के 6 शराब तस्कर को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया है. तस्कर शराब की बोतलों को बॉडी में छुपाकर बनारस से समस्तीपुर ला रहे थे. जंक्शन पर उन्हें धर दबोचा गया. ठंड की वजह से तस्कर विशेष जैकेट तैयार करवाए थे. उसी में विदेशी शराब का टेट्रा पैक छूपाकर ला रहे थे. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शराब की तस्करी कर खुद इसे बेचते हैं. ऐसा वे कई महीनों से करते आ रहे थे.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ALSO READ: Muzaffarpur News: दाना लदे कंटेनर में छुपा रखी थी 631 कार्टून शराब, आधी रात पुलिस ने धर दबोचा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version