300 टेट्रा पैक के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश के बनारस से शराब की खेप लेकर समस्तीपुर जा रहे थे. तस्करों के पास से रेल पुलिस को 300 विदेशी शराब का टेट्रा पैक बरामद हुआ है. हैरानी की बात यह है कि तस्करों ने एक विशेष तरह का जैकेट तैयार करवाया था, जिसमें आसानी से शराब की बोतलें छुपाकर रखी जा सकती थीं. इसी तरह वे कई महीनों से शराब तस्करी को अंजाम दे रहे थे. जीआरपी ने सभी तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बिहार क्राइम से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीते कई महीनों से कर रहे थे तस्करी
मामले को लेकर जीआरपी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि नए साल को देखते हुए रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आने जाने वाले ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बीते दिन गोंदिया एक्सप्रेस से गुप्त सूचना के आधार पर जांच में जनरल बोगी से समस्तीपुर के 6 शराब तस्कर को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया है. तस्कर शराब की बोतलों को बॉडी में छुपाकर बनारस से समस्तीपुर ला रहे थे. जंक्शन पर उन्हें धर दबोचा गया. ठंड की वजह से तस्कर विशेष जैकेट तैयार करवाए थे. उसी में विदेशी शराब का टेट्रा पैक छूपाकर ला रहे थे. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शराब की तस्करी कर खुद इसे बेचते हैं. ऐसा वे कई महीनों से करते आ रहे थे.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ALSO READ: Muzaffarpur News: दाना लदे कंटेनर में छुपा रखी थी 631 कार्टून शराब, आधी रात पुलिस ने धर दबोचा