Muzaffarpur News: बेखौफ हुए चोर, ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर 90 लाख की चोरी, मचा हड़कंप

Muzaffarpur News: जिले के एक ज्वेलरी दुकान से चोरों ने शटर काटकर 90 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है. साढ़े सात किलो सोना और 17 किलो चांदी के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ किया है.

By Aniket Kumar | December 7, 2024 3:01 PM
an image

Muzaffarpur News: जिले में चोर बेखौफ हो गए हैं. चोरों ने एक ज्वेलरी दूकान को निशाना बनाते हुए दुकान से करीब 90 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया है. चोरी की घटना का पता चलते ही बाजार में हड़कंप मच गया है. घटना मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल मेडिकल रोड स्थित ज्वेलरी शॉप का है. 

7.5 किलो सोना के गहने लेकर फरार

दरअसल, शुक्रवार देर रात दुकान का शटर काटकर चोर अंदर घुसे और फिर तिजोरी को काट कर ज्वेलरी चोरी की और फरार हो गए. घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक सुनसान जगह सोने और चांदी के सभी सामान निकाल लिए और उसका खाली डब्बा छोड़ कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान के लॉकर में रखे 25 हजार की नगदी समेत 7500 ग्राम सोना और 17 KG चांदी के गहने की चोरी की है. 

90 लाख की चोरी 

बता दें, दुकान की ओपनिंग महज 3 महीने पहले ही हुई थी और दुकानदार मूल रूप से डॉक्टर क्लोनी भिखनपुर का रहना वाला है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. घटना को लेकर पीड़ित स्वर्ण व्यवसाई मंटू कुमार ने बताया कि तीन महीना पहले वह उन्होंने दुकान खोला था. कल देर शाम अपनी दुकान बंद कर वे घर चले गए. उस समय तक सब ठीक था और आज सुबह में मकान मालिक ने फोन कर सूचना दी कि आपके दुकान में चोरी हो गई है. दुकान मालिक ने बताया कि चोरों ने करीब 90 लाख की संपति की चोरी की है.

ALSO READ: Bihar Board: छात्रों का इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड ने जारी की डेटशीट, इस दिन से होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version