Muzaffarpur News: सड़क हादसे में युवक की मौत, दीपावली की छुट्टी में आया था घर
Muzaffarpur News: बाइक से मामा के घर जा रहे एक युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर होने की वजह से जान चली गई। परिजनों को मौत की जानकारी सोशल मीडिया से हुई।
By Aniket Kumar | November 1, 2024 2:34 PM
Muzaffarpur News: जिले में सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई है। युवक की पहचान हथौड़ी थानाक्षेत्र के नथुनी पासवान के बेटे रोहित के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, रोहित गोवा में रहकर मजदूरी करता था। कुछ दिनों पहले ही वह दीपावली व छठ की छुट्टी में घर लौटा था। दीपावली के दिन वह अपने मामा के घर दिवाली मनाने जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी जान चली गई। पूरी घटना जिले के रामपुरहरि थानाक्षेत्र के रामपुरहरि चौक की है।
बाइक से मामा के घर जा रहा था युवक
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पिता नथुनी पासवान ने बताया कि बेटा गुरुवार शाम बाइक से अपने मामा के घर रामपुरहरि जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी है। पिता ने आगे बताया कि बेटे की मौत की जानकारी सोशल मीडिया से चली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। आज शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। रामपुरहरि थाना की पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो पक्षों में हुई मारपीट
दीपावली की रात मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए हैं। घटना की सूचना पर मिठनपुरा थाना मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने की कोशिश की। लेकिन, एक पक्ष के असमाजिक तत्व ने पुलिस की बात नहीं मानी और बवाल करने लगे। आरोप है कि पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया। सख्ती बरतने पर पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की। इसमें कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए। इसके बाद मौके पर एएसपी और पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.