Muzaffarpur News: खेसारी लाल यादव बाढ़ पीड़ितों के लिए बने असली हीरो, बांटी राहत सामाग्री
Muzaffarpur News: बाढ़ पीड़ितों के लिए खेसारी लाल बने असली हीरो। उन्होंने लोगों के बीच राहत सामाग्री बांटी और हर संभव मदद की बात कही।
By Aniket Kumar | October 11, 2024 12:34 PM
Muzaffarpur News: जिले में बाढ़ का कहर जारी है। कई इलाकें अब भी बाढ़ की चपेट में है। लोगों को ऊंचे जगहों का सहारा लेना पड़ रहा है। बीते दिन यानी गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव में भोजपुरी फिल्म जगत के जानेमाने अभिनेता खेसारी लाल यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामाग्री जैसे खाने का सामान, कपड़े, पानी, मोमबत्ती, चूड़ा मिट्ठा, बिस्कुट का वितरण किया। इस दौरान अभिनेता खेसारी लाल यादव ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और कहा कि आपकी हर तकलीफ में हम मदद करेंगे। साथ ही खेसारी ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना। बता दें, मौके पर औराई पुलिस भी मौजूद थी।
स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
इसके अलावा औराई प्रखंड के भरथुआ पंचायत के मधुबन बेसी गांव में डॉक्टर कफील खान मिशन स्माइल फाउंडेशन व इंसाफ मंच, आरवाईए की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बाढ़ की वजह से हुई बीमारियों से पीड़ित लोगों को निःशुल्क इलाज व दवाई उपलब्ध कराई गई। शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. कफील खान और इनकी पूरी टीम ने एक हजार से अधिक मरीजों की जांच की और निशुल्क दवाएं भी दी। इस दौरान डॉक्टर कफील खान ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारी की आशंका बनी रहती है। बाढ़ के गंदे पानी में बैक्टीरिया पैदा होते हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन बाढ़ प्रभावित 18 जिलों के तीन लाख 21 हजार 792 परिवारों के खाते में सात-सात हजार रुपये की राहत राशि डीबीटी के माध्यम से भेज दी। इसके तहत कुल 225.25 करोड़ रुपये भेजे गये। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पहले चरण में चार लाख 38 हजार 529 परिवारों के खाते में 306.97 करोड़ रुपये की राशि भेजी थी।
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.