गुप्स सूचना पर चला छापेमारी अभियान
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट इलाके में सोमवार देर रात की है. इस दौरान वहा से कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया और उनके पास से स्मैक की पुड़िया भी बरामद हुई. पूछताछ के दौरान इन आरोपितों ने बताया कि वे अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा गांव से स्मैक लाते थे. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और वहां से दो बहनों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से 50–60 पुड़िया स्मैक बरामद
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिलाओं के पास से 50–60 पुड़िया स्मैक और लगभग 5,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये दोनों बहनें स्थानीय स्तर पर स्मैक की सप्लाई करती थीं और शहर के अलग-अलग इलाकों में अड्डे बनाकर बिक्री करती थीं. बालूघाट के रास्ते नशे की इस खेप को शहर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाया जाता था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य तस्करों की तलाश जारी
नगर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि शहर में बढ़ते नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमने कई तस्करों को जेल भेजा है और इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. कोई भी व्यक्ति अगर स्मैक की तस्करी या खरीद-बिक्री में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है. पकड़ी गई दोनों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Police: अब नशे के कारोबार पर कसेगा शिकंजा, ADG कुंदन कृष्णन बोले- डीजीपी को लगातार मिल रही थी शिकायतें