Muzaffarpur News: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर स्थित ठक्कर बप्पा छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों का डिटेल्स अब विवि प्रशासन के पास भी रहेगा. बीते दिनों छात्रावासों के बीच टकराव और गोलीबारी की घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त हो गया है. विवि प्रशासन की तरफ से कल्याण विभाग को पत्र भेजा गया है. कहा गया है कि छात्रावास में कमरावार रहने वाले छात्रों की विवरण उपलब्ध कराएं. ताकि परिसर में उनकी गतिविधि पर नजर रखा जा सके. विभाग की ओर से विवि को इसमें पूरा सहयोग करने की बात कही गयी है. वहीं सरस्वती पूजा के दौरान किसी प्रकार का तनाव न हो. इसको लेकर ठक्कर बप्पा छात्रावास के पास पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें