13 दिसंबर से छात्र कर रहे हैं आंदोलन
बता दें, बीपीएससी अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बीते 13 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. इसी बीच कुछ राजनीतिक दलों के नेता छात्रों के समर्थन में आंदोलन में शामिल हुए. इसी तरह जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी आंदोलन में शामिल हुए.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
मुजफ्फरपुर में लड्डू सहनी ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिम की अदालत में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 61(1), 191(1), 318(4), 316 (2) में प्रशांत किशोर पर मुकदमा दर्ज कराया है. अदालत ने 10 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की है.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मामला दर्ज कराने वाले शख्स ने क्या बतया?
इसको लेकर लड्डू सहनी ने बताया की उनके रिश्तेदार के कई बच्चे बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे सभी बीपीएससी की परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने की मांग को लेकर पटना में धरना दे रहे हैं. आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. लेकिन, प्रशांत किशोर ने जाकर छात्रों को भड़काया, जिसके बाद छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ. इस घटना में कई छात्र जख्मी हो गए हैं. इससे घटना से उनको ठेस पहुंची है, इसलिए उन्होंने प्रशांत किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें, पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का आज दूसरा दिन था. वे छात्रों के समर्थन में परीक्षा रद्द करने की मांग के साथ अनशन पर बैठे हैं.
ALSO READ: BPSC Protest: धरने को अवैध बताए जाने पर बोले प्रशांत किशोर, दिल्ली में किसानों को किसने दी अनुमति?