एनएच पर लग गयी वाहनों की लंबी कतार
दूसरी ओर ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर अप व डाउन दोनों लाइन पर काम चल रहा था. ऐसे में कई गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया गया. गाड़ी संख्या – 13225 जयनगर- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जंक्शन पर करीब 25 मिनट रोका गया. बता दें कि ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर 28 नवंबर तक गोबरसही गुमटी दोपहर से शाम तक एक समय अवधि में बंद रहेगी. जिसका शिड्यूल दोपहर 12 से 6 बजे तक है. गोबरसही गुमटी जाम होने के कारण देर शाम एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. सदातपुर मोड़ से रामदयालुनगर तक भीषण जाम लग गया. लोग घंटों जाम में फंस रहें. स्थिति ऐसी थी कि गोबरसही तक आने में दो-दो घंटे लग रहे थे. छोटे वाहन सकरी होकर पटना की ओर निकल गये, जबकि बड़े वाहनों की लंबी कतार देर रात तक लग रही.
ALSO READ: Muzaffarpur Weather: सुबह-शाम ठंड का एहसास, कोहरे ने बढ़ाई कनकनी, जानिए आज का वेदर रिपोर्ट
मानव तस्करों के खिलाफ एफआइआर दर्ज
मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेनों के जरिये मानव तस्करी का खेल चल रहा है. सोमवार को मुजफ्फरपुर- बेंगलुरु एक्सप्रेस (15228 ) रात के दस बजे पश्चिम बंगाल के दानकुनी जंक्शन पर पहुंची. इनपुट के आधार पर आरपीएफ की टीम ने मानव तस्करों के चंगुल से पांच नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया. इसमें दो मानव तस्करों को टीम ने गिरफ्तार भी किया है. आरपीएफ के अनुसार सभी बच्चे बिहार के हैं. सभी को बाल श्रम के लिए बहला-फुसला कर बेंगलुरु ले जा रहे थे. जानकारी दी गयी कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) व सहयोगी, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के साथ समन्वय में इस बचाव अभियान को अंजाम दिया गया. मानव तस्करों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. वहीं सभी बच्चों को पुनर्वास प्रक्रिया के लिए सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया गया है. बता दें कि बीते एक महीने में मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस से दूसरी बार बच्चों को मुक्त करवाकर मानव तस्करों को पकड़ा गया है.