Muzaffarpur News: मेला देखकर लौट रहे तीन युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला, एक की मौत

Muzaffarpur News: कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में मेला देखकर लौट रहे तीन युवकों पर बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला किया हमले में एक की मौत हो गई है वही दो लोग गंभीर रूप से घायल है दोनों का इलाज शहर के एसकेएमसीएच में चल रहा है।

By Aniket Kumar | October 9, 2024 2:36 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मेला देख कर लौट रहे तीन युवकों पर बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला किया। हमले में एक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पूरा मामला मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के देवगन का मामला है। बता दें, घायल युवकों को गंभीर हालत में इलाज के लिए शहर के SKMCH मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान देवगन कटरा थाना क्षेत्र के नीतीश कुमार के रूप में हुई है। वहीं दोनों घायल युवकों की पहचान धीरज और कुणाल के रूप में हुई है।

पहले से खड़े थे चार लोग

हमले में घायल कुणाल कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी देर रात को मेला देखकर घर लौट रहे थे। अचानक बीच रास्ते में मंदिर के पास तीन चार लड़के पहले से खड़े थे। उनलोगों ने हमें रोका और अचानक चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया। हमले में नीतीश की मौके पर मौत हो गई। वहीं हम दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

एडिशनल एसपी का बयान

घटना को लेकर एडिशनल एसपी ईस्ट सहरियार अख्तर ने बताया कि आपसी विवाद में एक युवक की चाकू के हमले से मौत होने की जानकारी मिली है। वही दो अन्य गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी और घायल सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी अभी फरार है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version