मुजफ्फरपुर में सजेगा बाबा बागेश्वर का दरबार, जानें क्या है प्रशासन की तैयारी 

Muzaffarpur News पताही में आगामी 21 और 22 मई को लोकप्रिय कथावाचक बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है.

By RajeshKumar Ojha | May 2, 2025 7:36 PM
an image

देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के भगवानपुर ब्रिज के नीचे आये दिन हो रहे दर्दनाक सड़क हादसों के बाद आखिरकार जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) जागा है. जर्जर हो चुके राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-722 (पुराना NH-102) की तस्वीर बदलने वाली है, क्योंकि NHAI ने यहां नये सिरे से सर्विस रोड और कवर ड्रेन सह फुटपाथ का निर्माण कराने का फैसला किया है.

इस महत्वाकांक्षी परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए NHAI ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती का औपचारिक अनुरोध किया है. इस पूरे निर्माण कार्य की निगरानी छपरा स्थित NHAI कार्यालय करेगा.

वैकल्पिक मार्गों पर होगा परिचालन

परियोजना निदेशक द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि लगातार निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान सड़क को पूरी तरह से बंद करके यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जायेगा. यह यातायात परिवर्तन लगभग एक महीने तक प्रभावी रहेगा, जिससे यात्रियों को कुछ समय के लिए असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

इस बीच, एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम यह है कि इसी इलाके के पताही में आगामी 20 और 21 मई को लोकप्रिय कथावाचक बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में, इस सड़क का कायाकल्प कार्यक्रम से पहले पूरा होना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद NH-722 पर यातायात का प्रवाह सुगम होगा और आम लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी.

अवैध निर्माणों पर गरजेगा बुलडोजर

NHAI ने भगवानपुर ब्रिज के नीचे सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए अनधिकृत निर्माणों पर भी सख्त रुख अख्तियार किया है. प्राधिकरण ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सड़क के चौड़ीकरण और नये निर्माण कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए इन अतिक्रमणों को हटाना अपरिहार्य है.

इन बाधाओं को दूर करने के लिए जिलाधिकारी से पर्याप्त पुलिस बल और एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया गया है, ताकि निर्माण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की रुकावट न आये. इसका सीधा अर्थ है कि यदि आवश्यक हुआ, तो इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल भी किया जायेगा.  

ये भी पढ़ें.. Jobs News: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की निकली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version