Muzaffarpur News: शहर में 5-8 नवंबर तक भारी वाहन पर रोक, छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने दिया निर्देश

Muzaffarpur News: छठ पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी है। साथ ही दलदली घाट पर स्नान करने से भी मना किया गया है। इसके अलावा निजी नाव के परिचालन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

By Aniket Kumar | November 4, 2024 10:59 AM
an image

Muzaffarpur News: जिले में छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है। जिले में कुल घाटों की संख्या करीब 250 है, जिनमें 50 से अधिक घाट खतरनाक है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कई दिशा निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार, सभी घाटों पर 2 से 3 की संख्या में गोताखोर नाव पर तैयार रहेंगे। साथ ही सभी घाटों पर लाइफ जैकेट की भी व्यवस्था होगी। नदी के किनारे बांस की बैरिकेडिंग की गई है। शहर में जाम की स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने 5 से 8 नवंबर तक भारी वाहनों की इंट्री पर बैन लगा दिया है। इसको लेकर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने निर्देश जारी किया है। छठ घाट के दिन गहरी नदी तरह की अनहोनी को देखते हुए यह पाबंदी लगाई गई है। 

निजी नावों के परिचालन पर पाबंदी

छठ घाटों पर निगरानी के लिए हर थानाध्यक्षों और बीडीओ को जिम्मेदारी दी गई है। डीएम के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें, कल यानी 5 नवंबर को नहाय खाय से छठ महापर्व का शुभारंभ होगा और 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हुए समापन। दोनों दिन नदियों, घाटों, तालाबों पर हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वहीं निजी नावों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है। निजी नावों को 5 नवंबर के सुबह 6 बजे से लेकर 8 नवंबर की शाम 5 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन ने किसी भी दलदली घाट पर भीड़ न लगाने और गहरी नदी में न जाने की अपील की है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version