Muzaffarpur News: गोबरसही के बाद आज से बीबीगंज गुमटी बंद, ट्रैक मेंटेनेंस का चल रहा काम
Muzaffarpur News: रेलवे ने ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर जिले के बीबीगंज गुमटी को दिन में छह घंटे बंद रखने का फैसला लिया है. आज दोपहर 12 बजे से शाम के 6 बजे तक गुमटी बंद रहेगी. इससे पहले गोबरसही गुमटी को बंद रखा गया था.
By Aniket Kumar | December 4, 2024 1:30 PM
Muzaffarpur News: हाजीपुर रेलखंड के मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर के बीच बीबीगंज गुमटी 4 से 7 दिसंबर तक दोपहर के 12 बजे से शाम के 6 बजे तक बंद रहेगी. इस दौरान रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस का काम करायेगा. वहीं सड़क आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहेगा. इस संदर्भ में सहायक मंडल इंजीनियर दक्षिण सोगारथ पासवान ने एसडीओ पूर्वी को पत्र लिखा है, जिसमें सड़क पर आवागमन बंद किये जाने के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जाने का अनुरोध किया है. करीब 6 घंटे रेल ट्रैक बाधित होने से गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाने की तैयारी है. दूसरी ओर बीबीगंज गुमटी के बंद होने से लोग ब्रह्मपुरा व गोबरसही गुमटी से आवाजाही कर सकते हैं.
गोबरसही गुमटी बंद होने से ट्रेन बाधित
इससे पहले गोबरसही गुमटी को ट्रैक मेंटेनेंस के लिए बंद किया गया था. बीते रविवार को गोबरसही गुमटी बंद होने के कारण आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें फंस गयी. गाड़ियों को नियंत्रित कर के चलाया गया. दोपहर के 2.20 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक गुमटी के बंद होने से रोड आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहा. ऐसे में दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या-02569 क्लोन स्पेशल शाम के 5 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची.
सोमवार तक बंद रहा गोबरसही गुमटी
गोबरसही गुमटी के बंद होने से पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. गुमटी बंद होने के बाद भी कई साइकिल सवार किनारे से हो कर निकल रहे थे. सोमवार को भी दोपहर से शाम तक करीब चार घंटा गोबरसही गुमटी बंद रहा. इस दौरान सदर पुलिस को जाम हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.