Muzaffarpur News: शहर के इस इलाके को जलजमाव की समस्या से मिलेगी निजात, हो गया पूरा इंतजाम

Muzaffarpur News: जिले के बटलर और माड़ीपुर के बीच लोग अक्सर जमजमाव की समस्या से परेशान रहते हैं. अब इसका सॉल्यूशन निकाल लिया गया है. नगर निगम ने यहां सड़क के दोनों तरफ नाला बनाने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 16, 2025 9:44 AM
an image

Muzaffarpur News: बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से जूझ रहे जिले के बटलर और माड़ीपुर के बीच रहने वाले रेलवे कॉलोनी सहित आसपास के मोहल्ले के लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है. नगर निगम व आरसीडी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण करने के बाद सड़क की दोनों तरफ बड़ा नाला बनाने का फैसला लिया है. इसके बाद भविष्य में सड़क की भी ऊंचाई बढ़ाई जा सकती है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि महापौर व उपमहापौर के निर्देश के बाद इसपर कार्रवाई की गयी है. बारिश के दिनों में जलजमाव होने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण कर नये सिरे से नाला निर्माण कराने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा माड़ीपुर से पावर हाउस चौक तक सड़क की एक तरफ नाले का निर्माण होगा.

बुडको द्वारा नाले का निर्माण

वहीं, मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के अंतर्गत बुडको द्वारा बटलर से छाता चौक होते हुए फरदो तक नाले का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. यह कार्य क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनायेगा, जिससे शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से अस्थायी राहत मिलेगी. शनिवार को एक मीटिंग भी इसको लेकर नगर निगम कार्यालय में की गयी. इस दौरान आरसीडी के कार्यपालक अभियंता गणेश कुमार, बुडको के परियोजना निदेशक अभय कुमार पांडेय, निगम के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार मिश्रा, उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय आदि उपस्थित थे.

नाले से नहीं हो रही पानी की निकासी

स्मार्ट सिटी से बने एमआइटी स्पाइनल रोड की जांच नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन के निर्देश के बाद शुरू हो गयी है. बैरिया रोड में एमआइटी गेट से लेकर लक्ष्मी चौक मछली मंडी तक जो नाला बना है. इससे पानी निकासी नहीं हो पा रही है. मोहल्ले के नाले से ऊंचा बैरिया रोड के मुख्य नाले को कर दिया गया है. इस कारण पानी उल्टे मोहल्ले के नाले से होकर सड़कों पर जमा हो जा रहा है. बैरिया रोड में भी पानी जमा हो जाता है. इसकी शिकायत के बाद नगर आयुक्त सह एमडी विक्रम विरकर ने जांच शुरू कर दी है. शनिवार को वे खुद पहुंच स्थल का निरीक्षण किया. 

नाला तोड़कर फिर से बनाने का आदेश

निरीक्षण के दौरान पिछले दिनों आइआइटी पटना की टीम द्वारा की गयी जांच पर चर्चा के बाद लगभग 150 मीटर तक के नाले को तोड़ कर बनाने का आदेश दिया है. पहले इस नाले की सफाई करायी गयी. लेकिन, लेवल सही नहीं मिला. इसके बाद शेष हिस्से की सफाई पूर्ण करते हुए अगले पंद्रह दिनों में नाला को तोड़ कर निर्माण करने का आदेश नगर आयुक्त ने दिया है.

ALSO READ: Video: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से ठीक पहले का वीडियो आया सामने, देखिए कैसे बनी भगदड़ की स्थिति

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version