Muzaffarpur News: उजबेकिस्तान में दम दिखाएगा बिहार, सवात वर्ल्ड कप में 3 खिलाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Muzaffarpur News: बिहार के तीन खिलाड़ी फ्रेंच बॉक्सिंग, उजबेकिस्तान में अपना दम खम दिखाएंगे. भारतीय टीम में इनका चयन हुआ है. काठमांडू और इंडोनेशिया के बाद अब उज्बेकिस्तान के ताशकंद में इस फ्रेंच बॉक्सिंग का आयोजन किया जा रहा है.

By Rani | June 4, 2025 6:51 PM
an image

Muzaffarpur News: खेल के मैदान में बिहार के खिलाड़ियों का जलवा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखने जा रहा है. उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में 23 से 27 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले सवात वर्ल्ड कप 2025 के लिए बिहार के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ है. यह चयन उनकी पिछली उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए ऐशियन सवात महासंघ (ईरान) और राष्ट्रीय सवात संघ द्वारा किया गया है.

स्वीटी, प्रियम और यस राज को मिली भारतीय टीम में जगह

स्वीटी कुमारी यूथ कैटेगरी में खेलेंगी. इससे पहले उन्होंने साउथ ऐशियन सवात चैंपियनशिप 2024 में भारत को दो-दो गोल्ड मेडल दिलाए थे. उन्होंने ऐशियन सवात चैंपियनशिप, इंडोनेशिया में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया था. अब वह वर्ल्ड कप में भारत के लिए चुनौती पेश करेंगी. जबकि प्रियम कर्ण कैडेट वर्ग में हिस्सा लेंगे. इन्होंने इंडोनेशिया में आयोजित ऐशियन सवात चैंपियनशिप 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई थी. जबकि तीसरे खिलाड़ी यस राज ने नेशनल फेडरेशन कप और नेशनल सवात चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है.

भारत में सबसे अधिक खिलाड़ी बिहार से चयनित

राज्य सवात संघ बिहार के सचिव शिहान राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि भारत पहली बार सवात फ्रेंच बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में भाग लेने जा रहा है और उसमें बिहार से सर्वाधिक तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. उन्होंने इसे पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण बताया और विश्वास जताया कि अगर भारतीय टीम का नेतृत्व बिहार को मिलता है, तो ताशकंद में भारत का झंडा लहराना तय है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राज्य सवात संघ की भूमिका और संकल्प

इस अवसर पर राज्य सवात संघ बिहार की कोषाध्यक्ष सेंडाई शिल्पी सोनम ने कहा कि यह देखकर बेहद गर्व होता है कि बिहार के खिलाड़ी अब विदेशी खेल प्रतियोगिताओं में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: सदर अस्पताल पहुंचे कैमूर DM, अब अनुपस्थित कर्मियों पर कसेगा शिकंजा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version