स्वीटी, प्रियम और यस राज को मिली भारतीय टीम में जगह
स्वीटी कुमारी यूथ कैटेगरी में खेलेंगी. इससे पहले उन्होंने साउथ ऐशियन सवात चैंपियनशिप 2024 में भारत को दो-दो गोल्ड मेडल दिलाए थे. उन्होंने ऐशियन सवात चैंपियनशिप, इंडोनेशिया में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया था. अब वह वर्ल्ड कप में भारत के लिए चुनौती पेश करेंगी. जबकि प्रियम कर्ण कैडेट वर्ग में हिस्सा लेंगे. इन्होंने इंडोनेशिया में आयोजित ऐशियन सवात चैंपियनशिप 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई थी. जबकि तीसरे खिलाड़ी यस राज ने नेशनल फेडरेशन कप और नेशनल सवात चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है.
भारत में सबसे अधिक खिलाड़ी बिहार से चयनित
राज्य सवात संघ बिहार के सचिव शिहान राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि भारत पहली बार सवात फ्रेंच बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में भाग लेने जा रहा है और उसमें बिहार से सर्वाधिक तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. उन्होंने इसे पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण बताया और विश्वास जताया कि अगर भारतीय टीम का नेतृत्व बिहार को मिलता है, तो ताशकंद में भारत का झंडा लहराना तय है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राज्य सवात संघ की भूमिका और संकल्प
इस अवसर पर राज्य सवात संघ बिहार की कोषाध्यक्ष सेंडाई शिल्पी सोनम ने कहा कि यह देखकर बेहद गर्व होता है कि बिहार के खिलाड़ी अब विदेशी खेल प्रतियोगिताओं में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: सदर अस्पताल पहुंचे कैमूर DM, अब अनुपस्थित कर्मियों पर कसेगा शिकंजा