Muzaffarpur News: बूढ़ी गंडक नदी में कोयला व्यापारी का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र स्थित राजवाड़ा के बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
By Anshuman Parashar | November 21, 2024 9:50 PM
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र स्थित राजवाड़ा के बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव की पहचान असम के गुवाहाटी निवासी कृष्ण कमल महंता (कोयला व्यवसायी) के रूप में हुई है. मृतक का शव नदी के पास पड़ा मिला, और पास से बरामद पहचान पत्र से उसकी पहचान की गई.
मृतक के परिजनों ने बताया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, जबकि परिजनों ने बताया कि कृष्ण कमल महंता की वित्तीय स्थिति खराब हो चुकी थी और वह लंबे समय से तनाव में थे. उन्होंने बताया कि मृतक के व्यापार में भारी नुकसान हुआ था और वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे, यही कारण हो सकता है कि वह मुजफ्फरपुर आए थे.
मृतक के परिवारवालों ने भी पुलिस से संपर्क किया है और बताया कि वह शहर में कुछ दिनों से व्यापार के सिलसिले में थे. पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या की संभावना भी शामिल है. ग्रामीण SP विद्यासागर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के दौरान सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है, ताकि घटना के वास्तविक कारण का पता चल सके.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.