Muzaffarpur News: प्रखंड के उच्च विद्यालय गोरीगांवा में तैनात अंग्रेजी के शिक्षक संजीत कुमार वर्मा (47) का फंदे से लटका शव मिला है. वह पटना जिले के गर्दनीबाग के कच्ची तालाब मोहल्ले के रहने वाले थे. रविवार की रात बनौली गांव स्थित किराये के मकान में पंखे से लटकता शव बरामद किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. मुखिया, सरपंच, विद्यालय प्रधान सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में शव को पंखे में बांधी गयी रस्सी को काटकर उतारा कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें शिक्षक ने लिखा है कि उन्होंने स्वेच्छा से आत्महत्या की है. एसआइ संतोष पाठक ने घटना की सूचना शिक्षक के परिजनों को दी. वहीं कागजी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि उनका रूम शनिवार से बंद था. लोगों को संदेह हुआ तो रूम की खिड़की को खोल कर देखा गया तो शिक्षक फंदे से लटके हुए थे. 28 अक्तूबर को उनकी मां का निधन हो गया था.
संबंधित खबर
और खबरें