Muzaffarpur News: दिसंबर महीने में 2.64 करोड़ रुपए का कटा चालान, 16 हजार लोगों ने भरा जुर्माना

Muzaffarpur News: जिले में दिसंबर के महीने में कुल 16 हजार लोगों को चालान काटा गया. इसके तहत कुल 2.64 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया. सड़क सुरक्षा की बैठक में यह रिपोर्ट पेश की गयी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 3, 2025 9:53 PM
an image

Muzaffarpur News: जिले में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और सड़क दुर्घटनाओं काे कम करने को लेकर यातायात नियम के उल्लंघन पर बीते दिसंबर माह में परिवहन विभाग, यातायात और पुलिस थानों द्वारा 16291 लोगों का चालान काटा गया. इसमें इनके ऊपर कुल 2 करोड़ 64 लाख 63 हजार 335 रुपये का जुर्माना हुआ. सड़क सुरक्षा की बैठक में यह रिपोर्ट पेश की गयी. सभी चालान 72 हैंड हेडलिंग डिवाइस (एचएचडी) से किये गये. इसमें सबसे अधिक 8799 चालान 94.84 लाख रुपये का आइट्रिपल सी बिल्डिंग में बने कंट्रोल रूम से शहर में चारों ओर लगे कैमरे की फुटेज को देखकर काटे गये. वहीं परिवहन विभाग द्वारा 549 वाहनों पर करीब 59.39 लाख रुपये का चालान किया गया.

इन पांच थानों में कम कटे चालान

वहीं ट्रैफिक की सात टीम ने 4134 चालान 62.82 लाख रुपये के काटे. इसके अलावा कुछ थानों द्वारा बहुत कम चालान काटा गया. इसमें फकुली में 5, कांटी में 7, मिठनपुरा पीएस टू 2, राजेपुर में 8, साहेबगंज में 3 चालान ही काटे गये. जिला सड़क सुरक्षा समिति व संसद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह रिपोर्ट सामने आयी. जिसमें कम चालान करने वाले थाना के प्रभारियों को चेतावनी मिली की वह इसमें सुधार लाये. यातायात नियम के उल्लंघन पर दुर्घटना घटती है जिससे जानमाल की क्षति पहुंचती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कांटी का इलाका ज्यादा संवेदनशील

कांटी थाना क्षेत्र मोतिहारी एनएच से सटा है, जिसमें सबसे अधिक सड़क दुर्घटना घटती है. परिवहन विभाग और ट्रैफिक के अतिरिक्त सभी थानों को सरकार द्वारा एचएचडी इसलिए उपलब्ध करायी गयी है कि वह यातायात नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई करे. ताकि लोगों में ट्रैफिक के प्रति सतर्कता बढ़े. इस मशीन के तहत फाइन करने के साथ इसमें ऑनस्पॉट फोटो लोकेशन के साथ ली जाती है.

ALSO READ: Bihar News: मुजफ्फरपुर से हवाई सेवा शुरू होने की बढ़ी उम्मीद, व्यापार क्षेत्र का होगा विकास

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version