Muzaffarpur News: बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनाये जा रहे छठ घाट की प्रशासनिक रूप से अंतिम तैयारी करने में नगर निगम जुटा है. इसका जायजा लेने के लिए मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम व डीआईजी बाबू राम पहुंचे. दोनों संयुक्त रूप से नदी में इनफ्लैटेबल बोट के माध्यम से सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से लेकर लकड़ी ढाई, चंदवारा घाट तक का निरीक्षण किया. आश्रम व अखाड़ाघाट की भी व्यवस्था को देखा. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि शहरी क्षेत्र से सटे घाटों का निर्माण नगर निगम करा रहा है. वहीं, नदी की दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में मुशहरी के अंचल अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गयी है. छठ व्रती दोनों तरफ से उपस्थित होकर पूजा करेंगे. डीएम ने घाट तक पहुंचने को बनाये गये पहुंच पथ से लेकर लाइट आदि के बारे में पूरी जानकारी से अवगत कराया.
संबंधित खबर
और खबरें