Muzaffarpur News: क्लोन स्पेशल ट्रेन के AC कोच में बाथरूम का पानी फैलने से मची अफरातफरी, DRM ने की कड़ी कार्रवाई

Muzaffarpur News: ट्रेन यात्रा के दौरान एसी कोच में बाथरूम का पानी फैलने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. यह घटना शुक्रवार को नयी दिल्ली से बरौनी आ रही गाड़ी 02564 क्लोन स्पेशल के एम-1 एसी कोच में हुई.

By Anshuman Parashar | December 13, 2024 9:13 PM
an image

Muzaffarpur News: ट्रेन यात्रा के दौरान एसी कोच में बाथरूम का पानी फैलने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. यह घटना शुक्रवार को नयी दिल्ली से बरौनी आ रही गाड़ी 02564 क्लोन स्पेशल के एम-1 एसी कोच में हुई. कोच के चारों ओर पानी फैलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस पर अभिषेक द्विवेदी समेत कई यात्रियों ने रेल मंत्रालय और रेल मदद को शिकायत भेजी, जिसमें उन्होंने इस गंभीर समस्या का उल्लेख किया.

DRM सोनपुर ने जिम्मेदार एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

यात्रियों का कहना था कि दिनभर कोशिश करने के बावजूद भी सफाई के लिए कोई नहीं आया, और न ही कोच अटेंडेंट ने मामले का संज्ञान लिया. इस कारण यात्रियों में नाराजगी फैल गई, डीआरएम सोनुपर ने मामले का संज्ञान लिया और जिम्मेदार एजेंसी पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही, खराब कामकाजी स्थिति के लिए ओबीएचएस फर्म के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुधारात्मक कदम उठाने का आदेश दिया.

ये भी पढ़े: BPSC 70th CCE परीक्षा में फर्जीवाड़े की कोशिश, आधार कार्ड में गड़बड़ी, गिरफ्तार हुआ संदिग्ध परीक्षार्थी

इस मामले के बाद कोच की सफाई हुई

कुछ समय बाद, सफाई कर्मचारियों ने पहुंचकर कोच की सफाई की और यात्रियों को राहत दी. इस घटना के बाद, रेलवे अधिकारियों ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और भविष्य में इस तरह की दिक्कतों से बचने के लिए उपायों का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version