Muzaffarpur News: आपसी विवाद में दो गुटों में झड़प, फायरिंग में ठेकेदार को लगी गोली, मौत

Muzaffarpur News: आपसी विवाद में जिले के पानापुर में कुछ लोगों ने ठेकेदार को गोली मार दी। परिजनों ने गांव के लोग पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By Aniket Kumar | October 14, 2024 7:48 AM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में दो गुटों में झड़प हो गई। जिसके बाद एक गुट के द्वारा फायरिंग की गई। फायरिंग में एक युवक को बाएं कमर में गोली लगी है। आनन फानन में घायल को बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय विकाश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना जिले के पानापुर थाना क्षेत्र का है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बता दे, रविवार की देर शाम जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के जामिन मटिया गांव निवासी कैलाश सहनी के 25 वर्षीय पुत्र विकाश सहनी को कुछ ग्रामीण घर से बुला कर ले गए। उसके कुछ देर के बाद परिजनों को सूचना मिली की किसी ने विकाश को गोली मार दिया है। जिसके बाद परिजन आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ लग गई थी। मामले की जानकारी पानापुर थाना अध्यक्ष को दी गई। सूचना के आलोक पर पानापुर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल विकाश को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल और आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। बता दे कि परिजन गांव के ही कुछ लोगो पर हत्या का आरोप लगा रहे है। 

विकाश ठिकेदारी का करता था काम

विकाश के पिता पेशे से किसान हैं। विकाश दो भाई है। छोटा भाई नवल फूल का दुकान चलाता है। वही विकाश मजदूर सप्लाई का काम करता था। जिसके एवज में उसकी अच्छी कमाई होती थी। विकाश हैदराबाद, दिल्ली, असम समेत कई राज्यों में मजदूरों को भेजता था। जिसके एवज में विकाश को कमीशन मिलता था। 

बहन की शादी के समय आया था घर

विकाश ठिकेदारी का काम करता है। वो मजदूरों को दूसरे प्रदेश में काम करने के लिए भेजता था। विकाश वर्तमान में हैदराबाद में रह रहा था। इसी वर्ष अप्रैल महीने में विकाश की बहन की शादी थी। जिसके लिए वो घर आया था। 

नई बाइक खरीदने के कारण ग्रामीणों को होता था जलन

मृतक विकाश की पत्नी रिंकू कुमारी ने बताया कि विकाश मजदूर सप्लाई का काम करता था। उसकी अच्छी कमाई होती थी। दो तीन महीने पहले विकाश ने एक नई बाइक खरीदी थी। जिस कारण ग्रामीण उससे जलन करते थे। इसी कारण ग्रामीणों ने उसकी हत्या करवाई है। 

मामले में थानाध्यक्ष का बयान

पूरे मामले पर पानापुर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक युवक को गोली मारी गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की तफ्तीश की जा रही है। परिजनों को आवेदन देने के लिए बोला गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया ये मामला आपसी विवाद का लग रहा है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version