Muzaffarpur News: थानेदार को चकमा दे थाने से भागा अपराधी, छापेमारी शुरू

Muzaffarpur News: जिले के साहेबगंज थाने से अपराधी थानेदार को चकमा देकर फरार हो गया। शौच का बहाना बनाकर दिया चकमा। गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी।

By Aniket Kumar | October 30, 2024 9:06 AM
feature

Muzaffarpur News: साहेबगंज थाने की हाजत से मंगलवार की सुबह 6.30 बजे पारू थाना क्षेत्र के उस्ती निवासी अपराधी महेश कुमार सहनी फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. मामले में थानाध्यक्ष ने महेश कुमार सहनी पर प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी के अनुसार, महेश कुमार सहनी की निगरानी के लिए चौकीदार अरविंद कुमार राय व महेश पासवान को तैनात किया गया था. सुबह महेश ने चौकीदारों से शौच के लिए जाने की बात कही. दोनों चौकीदार उसे शौचालय ले जा रहे थे, तभी उसने दोनों चौकीदारों को चकमा देकर गिरा दिया और थाने की चाहरदीवारी फांदकर भाग निकला. इसके बाद पुलिस कर्मी सकते में आ गये. एसडीपीओ कुमार चंदन ने दोनों चौकीदारों की भूमिका संदेहास्पद बताया. कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाये जाने पर दोनों चौकीदारों पर कार्रवाई की जायेगी. वही भागने की सूचना ग्रामीण एसपी ने थाने पहुंच कर जांच की.

चार गुगों के साथ पकड़ा गया था महेश सहनी

बता दें कि थानाध्यक्ष ने सुभानपुर चौर में महेश कुमार सहनी को उसके चार गुर्गों के साथ पकड़ा था. पकड़े गये अपराधियों में देवरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग निवासी निरंजन कुमार, पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा निवासी अविनाश कुमार, भीखनपुरा निवासी राहुल सहनी एवं देवरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग निवासी मंजेश कुमार शामिल थे. उनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक कट्टा, चार कारतूस, लूटी गयी बाइक, बैग व पांच मोबाइल बरामद किया गया था.

पहले भी थाने की हाजत से भाग चुके हैं दो अपराधी

पहले भी कई आपराधिक कांडों के आरोपी व देवघड़ा निवासी विवेक कुमार व विक्की कुमार 28 फरवरी को हाजत से भाग निकले थे. उस समय भी चौकीदार अरविंद कुमार राय तैनात था. दोनों अपराधियों के भागने के दूसरे दिन पुलिस ने विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. विक्की अबतक फरार है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version