Muzaffarpur News: ससुराल में युवक की मौत, अधजला शव बरामद
Muzaffarpur News: ससुराल आए युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। ससुराल वाले शव को चुपके से जलाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच पुलिस आ गई और अधजला शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
By Aniket Kumar | November 2, 2024 10:24 AM
Muzaffarpur News: भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर राजाराम गांव में अपने ससुराल आये एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना दीपावली की रात की बतायी गयी है. उसकी मौत के बाद ससुराल वालों ने चंवर में शव को जलाने का प्रयास किया, लेकिन ऐन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मृतक दीपक पासवान उर्फ दीपू पटना के बाढ़ का रहने वाला बताया गया है. वह भगवानपुर थाना के राजाराम गांव निवासी अमर पासवान का दामाद था.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
ससुराल में दीपू की दीपावली की रात संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद ससुराल वाले उसका शव चंवर में सुनसान स्थान पर ले गये और उसे जलाने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान गुप्त सूचना पर भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने अधजला शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष भगवानपुर शंभुनाथ सिंह ने बताया की अधजला शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले
इधर जिले में लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे हैं। डेंगू ने अब अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिले में अब तक डेंगू के 197 मरीज मिले हैं। बीते दिन यानी शुक्रवार को 11 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 197 हो गई है। बीते दिन मिले नए मरीजों में बोचहां, मुसहरी और शहरी क्षेत्र के मरीज शामिल हैं। जिले में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इससे बचाव को लेकर छिड़काव कराया जा रहा है।
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.