Muzaffarpur News: वेलेंटाइन डे पर आइफोन से लेकर डायमंड रिंग तक की डिमांड, प्री-बुकिंग चालू
Muzaffarpur News: वेलेंटाइन वीक में गिफ्ट देने का क्रेज बढ़ा है. मोबाइल, स्मार्ट वॉच और चॉकलेट की भारी डिमांड है. गुलाब और टेडी बियर प्यार के इजहार के लिए पसंद किए जा रहे हैं. मार्केट में महंगे स्मार्टफोन बुक हो रहे हैं, जबकि स्पेशल डच गुलाब और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | February 12, 2025 10:24 PM
Muzaffarpur News: वेलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर को उपहार देने का क्रेज है. गिफ्ट में डायमंड, सोने चांदी के आभूषण से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गजट की बहुत डिमांड है. इसमें मोबाइल की डिमांड कुछ ज्यादा ही है. बाजार में वेलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट को लेकर एक युवक ने सवा लाख रुपये के आइफोन की बुकिंग करायी. इसके साथ ही बाजार में अब कम कीमत के भी अच्छे अच्छे स्मार्ट फोन उपलब्ध है, जिसकी कीमत दस हजार रुपये से शुरू हो जाती है. बाजार में इस खास डे को लेकर करीब एक हजार से अधिक नये मोबाइल फोन की बुकिंग है. मोबाइल फोन विक्रेता ने बताया कि वेलेंटाइन डे को लेकर ग्राहकों ने मोबाइल के नये नये मॉडलों की बुकिंग करायी है.
चॉकलेट व गुलाब का खूब क्रेज
यहीं नहीं चॉकलेट और गुलाब के फूल का भी क्रेज है. इसको लेकर पूरे वेलेंटाइन वीक में गुलाब की खूब बिक्री हुई है. प्यार का इजहार करने का यह सबसे बेहतर माध्यम है. इस पूरे वीक में कपल एक दूसरे को गुलाब भेंट करते है, सभी रंगों का अपना अलग महत्व होता है. सबसे अधिक डिमांड रेड, येलो और पिंक गुलाब की होती है. इसको लेकर फूल विक्रेताओं ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. उनके यहां स्पेशल डच गुलाब के बुके के कई ऑर्डर बुक हो चुके है. वहीं बाजार में चॉकलेट की कई नयी वेरायटी मौजूद है. बड़े बड़े शॉप व मॉल में यह चॉकलेट उपलब्ध है. इसमें डार्क चॉकलेट की खूब डिमांड रहती है.
टेडी बियर से करते हैं प्यार का इजहार
टेडी बियर को लेकर बच्चों का खिलौना मानते है. लेकिन वेलेंटाइन वीक में इसकी डिमांड बढ़ जाती है. सबसे खास बात यह है कि हर उम्र के लोग टेडी बीयर को पसंद करते है. यही कारण है कि इस वीक में एक दिन टेडी डे होता है. प्यार के इजहार में गुलाब के बाद यह गिफ्ट काफी लोकप्रिय है. पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स हमेशा बहुत खास होते हैं और अगर वह टेडी बियर हो तो बात ही कुछ और है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.