Muzaffarpur News: जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 4 दिनों में 12 से भी अधिक मामले सामने आए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. सभी प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं. जिले में कुल मरीजों की संख्या 300 को पार कर गई है. ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू के मामले में भी इजाफा देखने को मिला है. बीते दो दिनों में डेंगू के 8 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 305 हो गई है. जिले में मुशहरी, कांटी और मीनापुर प्रखंडों से सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी अब डेंगू अपना पैर पसार रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें