Muzaffarpur News: सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित बीमारियों को लेकर राहत की सांस लेता है. लेकिन इस बार दो माह में डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है. अक्तूबर व नवंबर में अबतक 180 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इसमें से शहरी क्षेत्र में 23 मरीज मिले हैं. जबकि अब तक के आंकड़ों को देखा जाये तो जिले में 305 मरीज मिले हैं. बीते दिन यानी रविवार को दो नए मरीज मिले. सितंबर में हुई बरसात के बाद मच्छरों ने अपना प्रकोप दिखाया और मरीजों में बढ़ोतरी होती गयी. इस बार ग्रामीण क्षेत्र में भी डेंगू का प्रकोप दिखायी दिया और यहां पर भी डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि शहरी क्षेत्र की अगर बात करें तो महज 23 मरीज मिले हैं. ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक केस मुशहरी, मीनापुर में मिले हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल डेंगू के मरीजों में 62 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें